सहतवार के बड़ा पोखरा में डूबने से छात्र की मौत


सहतवार (बलिया)। सहतवार कस्बा स्थित बड़ा पोखरा में नहाते समय एक 16 वर्षीय छात्र की डूबने से मौत हो गयी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भीड़ जुट गयी. सहतवार थाना प्रभारी ने शव को पोखरे से बाहर निकलवाया.
पोखरे के किनारे छात्र का स्कूल ड्रेस (सफेद रंग का शर्ट और स्लेटी रंग का पैंट) के अलावा काले रंग का बैग तथा स्टील की लंच बॉक्स थी. उसके कपड़े के पास मिली कॉपियों और किताब पर शुभम चौधरी लिखा हुआ है. घटना गुरुवार दोपहर 2:00 बजे की है. छात्र की शिनाख्त अभी तक नहीं की जा सकी . वैसे घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोग यह कहते सुने गये कि छात्र नगर पंचायत रेवती के उत्तर टोला वार्ड नं 7 का रहने वाला है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE