दुबहड़(बलिया)। क्षेत्र के शिवपुर दीयर नई बस्ती में प्राथमिक विद्यालय के पास एक बारह बर्षीय छात्र की ट्रैक्टर की चपेट में आने के कारण मौत हो गयी. ज्ञात हो कि शिवपुर दियर नई बस्ती निवासी राजन तिवारी का बारह वर्षीय पुत्र विकास तिवारी शुक्रवार को अपने घर से पैदल ही चप्पल सिलाने ढाले पर जा रहा था. अभी वह पर प्राथमिक विद्यालय के पास पहुँचा था तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे वह गिरकर छटपटाने लगा. स्थानीय लोग उसे जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि सहरसपाली ढाले के पास दम तोड़ दिया. बालक के निधन से पूरे गांव में शोक लहर दौड़ गई. विकास बलिया किसी प्राइवेट स्कूल में कक्षा छः का छात्र था.