![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बलिया। समस्त विकास कार्य ठप करके अपनी मांगो के समर्थन में समस्त डिप्लोमा इंजीनियरों ने निर्माण खण्ड, लोक निर्माण विभाग, बलिया के परिसर में हड़ताल के उन्तीसवे दिन 25 अक्टूबर को उ0प्र0 डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के के जनपद अध्यक्ष इं0 मनोज मोहन शर्मा की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया. सभा को सम्बोधित करते हुए जल निगम के प्रोन्नत सहायक अभियन्ता इं0 सुब्बा सिंह यादव ने कहा कि हमारी समस्त मांगें शत प्रतिशत न्यायोचित है, किन्तु सरकार की उदासीनता एवं संवेदनहीनता के कारण हम निरन्तर हड़ताल पर है.
Read These:
फेफना के विकास में रोड़ा डाल रही प्रदेश सरकार
भ्रष्टाचार मिटाओ सेना ने दिया धरना