रेवती (बलिया)। मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के हड़ियां कला गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में छह पुरुष-महिलाएं घायल हो गईं. स्थानीय सीएचसी पर घायलों का उपचार करवाया गया. जहां से गंभीर चार लोग को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया.
बताया जाता है कि उक्त गांव में किसी बात को लेकर दो परिवारों में विवाद चल रहा है. इस बीच मंगलवार की रात आठ बजे छत पर सेआंगन की ओर देखने को लेकर दोनों पड़ोसियों में पहले तू तू- मैं मैं शुरू हुई. देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठी-डंडे निकल गए. जम कर चले लाठी डंडे में एक पक्ष के विजय यादव (35), अशोक यादव (28), सुदर्शन यादव (50) एवं दूसरे पक्ष के अच्छे लाल बिंद (45), सावित्री (58) तथा संतोषी पुत्री फूलचंद बिंद (12) घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहूंचे मय फ़ोर्स थानाध्याक्ष शाशि मौलि पांडेय ने घायलों को सीएचसी रेवती पहुंचाया. जहां गंभीर स्थिति को देख चिकित्सकों ने विजय, अशोक, संतोषी तथा सावित्री को जिला अस्पताल को रेफर कर दिया.