स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक में दिए कड़े दिशा-निर्देश
बलिया। डीएम भवानी सिंह खंगारौत ने समस्त प्रसव केंद्रों को सुदृढ़ बनाने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया है. साथ रोगी कल्याण समिति की नियमित बैठक करते हुए कमियों को दूर कराने पर जोर दिया. गुरुवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों संग बैठक के दौरान उन्होंने ये निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जहां भी प्रसव कराए जाते हैं वहां पर सभी सुविधाएं हो. ड्यूटी पर लगाए जाने वाले कर्मी समय से वहां मौजूद रहें और इमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन करें. यह भी कहा कि रोगी कल्याण समिति की नियमित बैठक होती रहे, ताकि छोटी मोटी समस्याएं सामने आती रहेंगी और उसका समाधान होता रहेगा. इस बात का भी विशेष ख्याल रहे कि कोई भी अस्पताल गंदा ना हो. वहां समुचित साफ सफाई होती रहे. जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद स्तर से जो धनराशि जा रही है, महीने के अंत तक उसका पूरी तरह सदुपयोग कर लिया जाए. धनराशि के रहते हुए अगर किसी स्वास्थ्य केंद्र पर किसी व्यवस्था में कमी पाई जाती है तो वहां के चिकित्साधिकारी उसके जिम्मेदार होंगे.
जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण माह की कार्यवाही के बारे में पूछताछ करते हुए साफ कहा कि इस कार्यक्रम को गम्भीरता से लिया जाए. संचारी रोगों के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों में जागरूकता पैदा की जाए. एनएचएम के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रमों की भी समीक्षा की. कहा सरकार की ओर से जो योजना आम जन के हित में चलाई जा रही है, उसे हर पात्रों तक पहुचाई जाए. जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य मिशन से लेकर अन्य योजनाओं की चर्चा करते हुए प्रगति बढाने के निर्देश दिए. बैठक में सीएमएस डॉ डी. प्रसाद, सीएमएस महिला अस्पताल डॉ सुमिता सिन्हा, डीसीपीएम अजय पांडेय समेत अन्य चिकित्साधिकारी मौजूद थे.