नुक्कड़ नाटक के जरिए बताया खुले में शौच से मुक्ति का लाभ

रसड़ा (बलिया)| पूर्वांचल ग्रामीण चेतना समिति के सौजन्य से समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता अन्तर्गत बुधवार को विकास खण्ड के दस गांवों में नुक्कड़ नाटक, ट्रिगर रैली आदि कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों को खुले में शौच मुक्त करने करने के लिए जागरूक किया गया.

खुले में शौच से गांवों को मुक्त बनाने का आह्वान

भरतपुर, माधोपुर, नियामतपुर, मुस्तफाबाद, खिजिरपुर, बरहिमा, पुल्खुपुर, पिपरी, ओनाई, लोहावर, राघोपुर तथा पाण्डेयपुर में निगरानी समिति का गठन किया गया, जो खुले में शौच करने वालों, शौचालय बनवाने व अन्य गतिविधियों को देख रेख करेंगे. इन गावों में शौचालयों का सर्वे भी किया गया. संस्था के समन्वयक पंकज कुमार सिंह ने शौचालय निर्माण  सम्बंधी जानकारी देते हुए कहा कि शौचालय बनवाना बहुत महंगा नहीं है. बस मानसिकता बदलने की आवश्यकता है. गांव में खुले शौच से मुक्ति से अनेक बीमारियों से छुटकारा मिलेगा. इसके अलावा अनेक लाभों पर विस्तृत से वर्णन करते हुए कहा कि गांव भी स्वच्छ एवं सुन्दर दिखने लगेगा. लोगों ने खुले शौच में न जाने का संकल्प भी लिया.

अक्ल का ताला खोलने की कवायद में जुटे

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’