दुबहड़(बलिया)। मंगल पाण्डेय विचार मंच की बैठक रविवार को प्राथमिक विद्यालय शिवपुर दियर नई बस्ती ब्यासी में सम्पन्न हुई. जिसमें आगामी 30 जनवरी को मंगल पांडेय की जयंती समारोह को धूमधाम से मनाने के लिए रूपरेखा तैयार किया गया. बैठक को सम्बोधित करते हुए विचार मंच के अध्यक्ष केके पाठक ने कहा कि मंगल पाण्डेय राष्ट्र के गौरव थे. उनकी प्रेरणा से आज भी इस इलाके के लोगों में देश के लिए बलिदान होने की जिज्ञासा कायम है. उनकी जयंती महोत्सव के रूप में मनाई जाएगी. बैठक में मुख्य रूप से गनेश सिंह, अरुण सिंह, डॉ हरेंद्र यादव, विवेक सिह, पन्नालाल मस्ताना, उमाशंकर पाठक, अंजनी सिंह ,बब्बन विद्यार्थी, ज्ञानप्रकाश मिश्रा, नितेश पाठक, राजू मिश्रा, अजित पाठक, अख्तर अली आदि लोग रहे.