सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के भी दिन बहुरेंगे

बैरिया (बलिया)। बलिया के सांसद भरत सिंह ने मंगलवार को बैरिया विधान सभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक कर उनका उत्साह वर्धन किया. कार्यकर्ताओं को धनतेरस के दिन से बलिया से आनंद विहार (दिल्ली) के लिए शुरू होने वाली नई ट्रेन की जानकारी दी.

सांसद ने कहा कि अभी और भी कई सहूलियतें बलिया जनपद वासियों व बैरिया विधान सभा क्षेत्र वासियों को मिलने जा रही हैं. सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर बहुत दिनों से कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की मांग की जा रही है. वह मुराद भी पूरी होने वाली है. जल्द ही तीन एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर होगा. इसी बैठक में श्री सिंह ने परिवर्तन यात्रा को लेकर आगामी 9 नवम्बर को बलिया आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह की सभा में बैरिया विधान सभा क्षेत्र से भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को बलिया चलने की रणनीति तैयार की. इस उद्देश्य से कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौपी. इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय शंकर दुबे, पूर्व विधायक विक्रम सिंह, सुरेन्द्र सिंह, जयप्रकाश साहू, नन्दजी सिंह, जयप्रकाश सिंह, आषीश सिंह, अमिताभ उपाध्याय, बड़क सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’