बलेऊर व कोलकला गांव में एक ही रात दो घरों में चोरी

रेवती (बलिया)। सहतवार थाना क्षेत्र के दो ग्राम सभा बलेऊर व कोलकला मे एक ही रात में चोरों ने चोरी करने के साथ ही नवागत थानाध्यक्ष को सलामी पेश कर दिया. जिससे लोगों मे चोरी के प्रति भय व्याप्त हो गया है. दोनों चोरी की तहरीर सहतवार थाने मे दे दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है.

सर्वप्रथम चोरों ने ग्राम सभा बलेऊर पेट्रोल पम्प के पास रहने वाले किशोर गुप्ता के घर के पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर आठ बोरी मसुरी, एक बोरी चावल, दो बोरी सरसो उठा ले गए. वहीं कोलकला निवासी अवध बिहारी बिन्द की पम्प का हेड खोल ले गए. लोगों का कहना है कि चोरी की वारदात पर लगी लगाम शायद ढीली पड़ रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’