मन्दिर से चोरी गया सामान बरामद

​बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के केवरा गाँव में शनिवार की रात्रि में माँ काली मंदिर से चोरी हुई चांदी का मुकुट और अन्य सारा सामान पूरा स्थित पुरेश्ववर नाथ मंदिर में मिला. यह कार्य एक अर्धविक्षिप्त व्यक्ति ने किया था. प्रभारी निरीक्षक संजय त्रिपाठी ने बताया कि छानबीन में यह मालूम हुआ कि  गाँव का ही अर्धविक्षिप्त व्यक्ति सारे सामानों को उठाकर गांव के बगल के गाँव पूरा के मंदिर पर ले के चला गया था. जहाँ से छानबीन के दौरान समान की बरामदगी हुई है. ग्रामीणों के सामने मंदिर कमेटी को सारा सामान सौप दिया गया  है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’