बेल्थरारोड- ढाई साल बाद वापस मिली चोरी हो चुकी बाइक

बेल्थरारोड. सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र की ग्राम भांटी बनहरा निवासी मुन्ना राम पुत्र राधाराम की बाइक (यूपी 60 जे 3918) ढाई साल पहले 4 दिसम्बर 2019 को चोरी हो गई थी। इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए मुन्ना ने कई बार सिकन्दरपुर थाने का चक्कर लगाया लेकिन तब पुलिस ने उनकी तहरीर पर कोई कार्रवाही नहीं की।

मुन्ना राम पुलिस की अनदेखी से निराश हो गये थे। उन्हे ऐसा लग गया था कि अब उन्हें बाईक कभी नहीं मिलेगी। अब ढाई साल बाद वह बाइक लावारिस हालत में चौकी प्रभारी आरके सिंह को गश्त के दौरान बेल्थरारोड में रोडवेज बस अड्डे के समीप मिल गयी थी। बाइक की चेचिस व इंजन नम्बर के सहारे विभागीय ऐप्प के माध्यम से बाइक स्वामी की खोज कर उसे बुलाया गया और बाइक के पेपर को परखते हुए घटना के बाबत पूरी जानकारी ली गई और सुपुर्दगीनामा पत्र तैयार कराकर बाइक उसे सौंप दिया गया। लगभग ढाई साल बाद अपनी चोरी हुई बाइक को पाकर मुन्ना ने पुलिस को धन्यवाद दिया।

(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE