


सिकंदरपुर (बलिया)। पकड़ी थाना क्षेत्र के भोरछपरा जेठवार ग्राम सभा में शनिवार को बाबूलाल यादव का पुत्र सुभाष यादव के साथ किसी बात को लेकर मारपीट हो गई. इसी दौरान गांव के ही रामचंद्र वहां से गुजर रहे थे, तभी सुभाष यादव का पुत्र सोनू उनके पर भी हमला बोल दिया. यह देख उनकी पत्नी शिव कुमारी व पुत्री संगीता बीच बचाव करने गई. उनकी भी सोनू व सुभाष ने जमकर पिटाई कर दी.
इस वारदात में बाबूलाल यादव (50), रामचंद्र यादव (55), शिव कुमारी (50) व संगीता (22) घायल हो गईं. वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पकडी थाने की पुलिस ने मौके से ही सुभाष यादव व बाबू लाल यादव के साथ रामचंद्र यादव को भी हिरासत में ले लिया. उन्हें पकड़ कर पुलिस पकड़ी थाने ले कर चली गई. दूसरे दिन रविवार को 151 आईपीसी के तहत उप जिलाधिकारी अनिल कुमार चतुर्वेदी के कोर्ट में उनका चालान कर दिया गया.

बताया जाता है कि पकड़ी थाने के कुछेक सिपाही आरोपियों को लेकर तहसील पहुंचे. इसी दौरान वहां मौजूद आरोपियों के परिजनों से खर्चे के नाम पर पैसा मांगने लगे और उन्हें हड़काने लगे. इसके बाद वहां मौजूद आरोपियों के परिजनों ने एक खास सिपाही को एक हजार रुपये दिए. इलाके में चर्चा है कि इसी दौरान रुपये लेते उस सिपाही का किसी ने वीडियो बना लिया है.