जमीन विवाद में दो पट्टीदारों में जमकर चले लाठी डंडे

बैरिया (बलिया)। दोकटी थाना क्षेत्र के मुरलीछपरा गांव के पुरवा नावा नगर के डेरा में जमीन विवाद को लेकर सोमवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इस वारदात में जमकर लाठी डंडे व ईट चले. नतीजतन दोनों पक्षों से दस लोग घायल हो गए. दोकटी पुलिस ने दोनों पक्षों पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को दिए तहरीर में शिवदरश यादव ने लिखा है कि वह अपने खेत में मसूरी बोया था. सोमवार को उसके खेत को उसके पट्टीदार ने जोत दिया. इस सिलसिले में जब पूछने वह पट्टीदार के दरवाजे पर गया तो उन लोगों ने उस पर लाठी-भाला-फरसा से हमला बोल दिया. बचाने गए उसके परिवार के लोगों को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. वहीँ पंचदेव यादव ने लिखा है की वे अपने दरवाजे पर बैठा था. उसी वक्त विरोधी उसे और उसके परिवार के लोगों अचानक मारने पीटने लगा. वह सिंगापुर रहता है. उसके न रहने पर भी उसके परिवार के लोगों को प्रताड़ित किया जाता रहा है. मारपीट में एक पक्ष से शिवदरश यादव, लक्ष्मण यादव, नवीन यादव, फुलवासो देवी, जानकी देवी, रामबालक यादव व दूसरे पक्ष से पंचदेव यादव, रामायण यादव, संजय यादव, भोला यादव घायल है. दोकटी पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दिया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’