खटंगा  चट्टी पर दुकानों से चोरी

इसे भी पढ़ें : सोने की गिल्ली का झांसा दे ऐंठ लिए 14 हजार

सिकन्दरपुर(बलिया)। खटंगा  चट्टी पर बुधवार की रात में जूता व किताब की दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी सहित हजारों रुपए का समान पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ितों ने इस बारे में पुलिस को तहरीर दे दिया है.

इसे भी पढ़ें – बीजे भईल बा चलीं लुचुई खाये!

जूता और किताब की दुकान पर हाथ साफ किया

खटगा चट्टी पर सत्येंद्र कुमार जूता व फूलचंद की किताब की दुकान है. बुधवार की शाम को दोनों अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए. उसी दौरान रात में चोर किसी समय आए और दुकानों का ताला तोड़कर उनमें पड़ा नकदी सहित जूता-चप्पल, कांपी, किताब  व  एक सिलाई मशीन आदि लेकर चले गए. दुकानदारों को चोरी के बारे में दूसरे दिन सुबह पता चला.

 

इसे भी पढ़ें : दयाशंकर सिंह की याचिका हाईकोर्ट ने खारिज की

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’