रेवती (बलिया)। नगर के बीज गोदाम के पास खड़ी बोलेरो चोरी हो गयी. गाड़ी चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. नगर के ही रहने वाले नौशाद उर्फ मुगल की बुलौरो यूूपी 60 वी 4082 गाड़ी 4 नवंम्बर को सायं बैरिया से सवारी लेकर बक्सर गई. पुनः रात करीब 9 बजे गाड़ी वापस आ गई. ड्राईवर लक्ष्मण यादव ने बीज गोदाम के पास पहले से खड़ी दो गाड़ियो के पास गाड़ी को खड़ी करने के पश्चात लाक करके घर चला गया. सुबह रविवार को भोर में वहां ड्राईवर पहुंचा तो गाड़ी गायब थी. डाईवर ने इसकी सूचना गाड़ी मालिक को दिया. ड्राइवर लक्ष्मण ने बताया कि गाड़ी मे मेरा डीएल व सारा कागजात भी था. गाड़ी का लाक तोड़कर अज्ञात चोर गाड़ी चुराकर गायब हो गये. काफी खोजबीन करने के पश्चात भी गायब गाड़ी का कहीं पता नही चल सका.