बस स्टैंड चौराहा से बाइक चोरी

सिकंदरपुर (बलिया)। खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर निवासी शिवकुमार गुप्ता कि हीरो होंडा बाइक बस स्टैंड चौराहा सिकंदरपुर से रविवार की शाम चोरी हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवकुमार गुप्ता रविवार को सिकंदरपुर बाजार करने आए थे. चौराहे पर स्थित एक चाय की दुकान के सामने अपनी बाइक यूपी 60 आर 1256 खड़ी कर चाय पीने के लिए चले गए. आकर देखे तो उनकी बाइक गायब थी. काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिलने पर सिकंदरपुर पुलिस को तहरीर दे दी है. पुलिस छानबीन में जुट गई है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’