राज्य महिला आयोग का बलिया के अधिकारियों को निर्देश, कोई महिला समस्या लेकर आए तो गंभीरता से सुनें और समय से निपटारा करें

बलिया. मिशन शक्ति फेज-3 के अंतर्गत महिलाओं से सम्बंधित सरकारी योजनाओं से सम्बंधित जागरूकता शिविर व महिला जनसुनवाई का आयोजन लोक निर्माण विभाग डाकबंगले में बुधवार को हुआ.

महिला जन सुनवाई में दर्जनों महिलाओं ने अपनी विभिन्न प्रकार की समस्याओं को रखा. राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला द्विवेदी ने महिलाओं की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से लेते हुए निस्तारण कराने के निर्देश दिए.

महिला आयोग की सदस्य निर्मला द्विवेदी ने कहा कि सरकार तमाम योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को प्रयासरत है. किसी भी सरकारी विभाग में अगर कोई महिला अपनी समस्या को लेकर जाती है तो उसे सभी अधिकारी गंभीरता से लें. समय से उसका निस्तारण कराएं.

उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि जनता को लाभकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाए. जब सबको जानकारी रहेगी तो हर पात्र तक योजनाओं का लाभ भी पहुंच जाएगा. जनसुनवाई के दौरान सीएमओ से स्वास्थ्य विभाग की जननी सुरक्षा योजना सहित अन्य महिलाओं से जुड़ी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने को कहा.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

नगरपालिका के ईओ को निर्देश दिए कि स्वच्छता व सेनेटाइजेशन पर विशेष ध्यान रहे. उन्होंने कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तृत जानकारी ली.

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, एसडीएम सीमा पांडेय, सीओ अशोक त्रिपाठी, समाज कल्याण अधिकारी अभय सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजीव यादव, ईओ दिनेश विश्वकर्मा, महिला थानाध्यक्ष सरोज यादव सहित प्रोबेशन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE