बलिया: राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता तिवारी ने लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में महिला जनसुनवाई की. उन्होंने जनपद के विभिन्न जगहों से आई महिलाओं के दुख-दर्द सुने. संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से सुलझाने का निर्देश दिया. महिला जन सुनवाई में डेढ़ दर्जन महिलाओं ने अपनी समस्याएं रखीं.
संगीता तिवारी ने अधिकारियों से कहा कि महिलाओं से जुड़े उत्पीड़न के मामले में लापरवाही न बरती जाए. महिलाओं की सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में एक है. उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी कृष्ण कांत राय को निर्देश दिया कि जनपद से भी वंचित और जरूरतमंद महिला को विभाग हर संभव सहायता उपलब्ध कराएं. इसमें प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों का भी पूरा सहयोग मिलना चाहिए.
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, सीओ सिटी अरुण सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी कृष्ण कांत राय व प्रोबेशन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे.