–फाइनल में गाजीपुर की टीम ने हासिल किया खिताब
दुबहर , बलिया. स्थानीय क्षेत्र के दोपही (अगरौली) ग्राम सभा में यस बाबा वार्षिक पूजनोत्सव का आयोजन ग्राम प्रधान मारिया गुप्ता व पूजा कमेटी व ग्रामीणों के द्वारा किया गया.
ज्ञात हो कि हर साल की भांति इस साल भी शुक्रवार के दिन यस बाबा का वार्षिक पूजनोत्सव का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया.जिसमें ग्रामीणों सहित क्षेत्रीय जनता ने बढ़-चढ़कर बाबा के पूजा में हिस्सा लिया. इसी क्रम में ऐतिहासिक राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था. जिसमें लखनऊ, गाजीपुर, बलिया के सुदूर ग्रामीण इलाकों तथा कई जिलों की टीमों ने भाग लिया. फाइनल में गाजीपुर तथा पिछले साल की विजेता टीम ग्राम सभा बिसौली बलिया के बीच हुआ.जिसमें गाजीपुर की टीम ने बिसौली बलिया की टीम को हराकर शील्ड पर कब्जा जमाया. इसी क्रम में रात्रि को दुगोला गवनई का प्रोग्राम भी रखा गया था. जिसमें भोला भंडारी बिहार व गुड्डू हलचल बिहार के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें भोला भंडारी ने जीत हासिल किया. संचालन युवराज दुबे ने किया तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश कुमार गुप्ता ने सब का आभार व्यक्त किया.
इस मौके पर सदर विधायक व परिवहन मंत्री के प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री सनातन पांडे, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि देव नारायण सिंह “पुन्ना”, जिला पंचायत सदस्य रेखा कवियत्री, राजन कनौजिया, पूर्व प्रधान विजेंद्र दुबे, ग्राम प्रधान मारिया गुप्ता, महंत दुबे, शत्रुघ्न दुबे अशोक यादव, उमेश दुबे, भगवान चौधरी, सूर्य देव यादव”भुवर” उपेंद्र दुबे, विकाऊ साहू, बामदेव शर्मा, पंकज दुबे, बुलबुल दुबे, दीपू यादव, बृजेश दुबे (कोबी), अर्थ कुमार, मुकेश गुप्ता, अप्पू, विजय शर्मा आदि लोग मौजूद रहे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट