रसड़ा(बलिया)। बलिया मार्ग स्थित अमहर चट्टी के समीप गुरुवार की सांय खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार स्कार्पियो जा घुसी। स्कार्पियो सवार एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुची पुलिस घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये जहा इलाज के दौरान उसकी हालत गम्भीर होने पर चिकित्सको ने रेफर कर दिया। इंदौर से समान लादकर जा रहा ट्रक अमहर चट्टी के समीप खड़ा था। इसी बीच बलिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो खड़ी ट्रक में जा घुसी। स्वयं गाड़ी चला रहे स्कार्पियो मालिक कोतवाली क्षेत्र के नागपुर निवासी मिथलेश उर्फ हरेराम सिंह 40 वर्ष पुत्र अनन्त सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान उनकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया।