पीपल की पत्ती तोड़ने से मना करने पर जानलेवा हमला

सिकन्दरपुर (बलिया)। बालुपूर मार्ग पर पीपल का पत्ती तोड़ने से मना करने पर बदमाश ने राजेश शर्मा (30) पर चाकू से हमला कर दिया. मौके पर जुटे लोगों ने हमलावर को पकड़कर चाकू सहित पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आवश्यक धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मात्र ऐतराज करने पर चाकू से वार 

राजेश के मकान के सामने स्थित पीपल के पेड़ की पत्ती उक्त बदमाश तोड़ रहा था. राजेश ने एतराज किया तो बदमाश ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. संयोगवश चाकू का वार खाली चला गया. इस वारदात में राजेश बाल बाल बच गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’