रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के कोटवारी चट्टी स्थित एक मकान से अवैध रूप से बेचने के रखी गोवा निर्मित शराब को आजमगढ़ की एसएसएफ टीम ने बुधवार को छापेमारी 740 सीसी बरामद किया. एक महिला को हिरासत में ले लिया. जबकि एक युवक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने महिला समेत दो लोगो पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी.
होली पूर्व अवैध शराब के खिलाफ एक और कार्यवाही में सफलता मिली. मुखबिर की सूचना पर आजमगढ़ एसएसएफ आबकारी निरीक्षक सुशील कुमार, संजय श्रीवास्तव, जय प्रकाश पाण्डेय, शशिकांत सिंह, देवानंद, विवेक, केशव आदि कोटवारी चट्टी स्थित एक मकान में छापा मारा. घर से 5 पेटी एवं अनाज रखने वाले ड्रम से गोवा निर्मित 740 शीशी 180 एम एल की बरामद की. वहीं मौके पर मौजूद कोटवारी निवासिनी मकान मालिकिन कमलावती देवी पत्नी स्वर्गीय बालक को हिरासत में ले लिया. जबकी एक युवक फरार हो गया. पुलिस ने कलावती एवं रामबाबू राजभर पुत्र स्व बालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही में जुट गयी. आबकारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया की सूचना मिली की कोटवारी चट्टी के एक मकान में होली पर्व पर शराब बेचने के लिये काफी मात्रा में अवैध शराब रखी गयी है। जिसको छपेमारी कर पकड़ लिया गया है.