श्रीनाथ मठ में श्री रामचरित मानस नवाह परायण पाठ

रसड़ा (बलिया) | श्रीनाथ मठ पर रामचरित मानस सत्संग अनुष्ठान समिति ब्रम्हस्थान के तत्वधान में नौ दिन तक चलने वाले श्री राम चरित मानस नवाह परायण पाठ एवं संत सम्मलेन का प्रारम्भ मंगलवार को कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ की गयी.

rasra_ramcharitmanas_1

इस कलश यात्रा श्रीनाथ मठ से प्रारम्भ होकर नगर भ्रमण कर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंच कर समाप्त हो गयी. कलश यात्रा का प्रारम्भ यज्ञाचार्य पण्डित राकेश चौबे ने वैदिक मंत्रों द्वारा बेदी पूजन पंचाग के बाद कलश यात्रा प्रारम्भ की गयी. कलश यात्रा ब्रम्हस्थान मुन्सिफी तिराहा पानी टंकी प्यारेलाल तिराहा बस स्टैण्ड प्यारेलाल चौराहा होते हुए नगर भ्रमण कर यज्ञ स्थल पर पहुंच कर समाप्त हो गयी. हाथी घोड़े गाजे बाजे के साथ महिलाएं एवं कुवारी कन्याएं सर पर लिए कलश यात्रा नगर भ्रमण किया. इस दौरान पूरा नगर ही जयकारों एवं भक्ति गीतों द्वारा धार्मिक मय रहा. इस कलश यात्रा के सफल संचालन में महन्थ कौशलेन्द्र गिरी, लालबाबू सोनी, दीनानाथ सिंह, अशोक कुमार जायसवाल, हर्षनारायन सिंह, गोपाल गुप्ता, रामजी काका, हरिनारायण गुप्ता, अशोक गुप्ता, भीमजी आदि लोग लगे रहे.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’