रसड़ा (बलिया)| श्री नाथ मठ पर 18 अगस्त को आयोजित ऐतिहासिक श्रीनाथ बाबा रोट पूजन में भक्त अपने आराध्य देव को लाठियों संग शौर्य प्रदर्शन कर पूजा करेंगे. इसमें लाखों भक्त लाठियों संग श्रीनाथ बाबा का परिक्रमा कर जयकारों के साथ अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर अपने आराध्य देव को प्रसन्न करते हैं.
इसे भी पढ़ें – अब भी बलिया के युवकों में बयालीस का खून उबलता है
हर दो साल पर श्रीनाथ बाबा का समारोह पूर्वक पूजा किया जाता है. ग्रामीण अंचलों में दो वर्षो से जंग लगी लाठियों को भक्तों द्वारा सजाने सवारने का काम जोरों पर है. आज के वैज्ञानिक युग में प्रायः लुप्त हो चुकी लाठियों का दिन बहुरते हैं. श्रीनाथ बाबा रोट पूजन के लिए भक्त लाठियों को चमकाने में लग गये हैं. ग्रामीण अंचलों में लाठियों का बनाने का कार्य जोर शोर से प्रारम्भ हो गया है. जिनके पास लाठियां नहीं है, वे लोग बनाने लगे हैं. जिनके पास है वो लोग लाठियों को चमकाने में लगे हैं. गांवो में इस समय लाठियां बनाने वालो की मांग बढ़ गयी है. इस पूजा में चौदह कोश लखनेश्वर के अलावा अन्य प्रांत के भक्त भी लाठियों संग शामिल होते हैं.
इसे भी पढ़ें – आज ही के दिन 1942 में बलिया में मचा था बवाल