रितेश गुप्ता और शिवम तिवारी को श्रीनाथ बाबा पुरस्कार

रसड़ा (बलिया)| क्षेत्र के अखनपुरा गांव स्थित नागाजी सरस्वती विद्या मन्दिर के सभागार में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह आयोजित किया गया. सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र छात्राओ को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि उपजिला अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव ने माँ सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित एवम द्वीप प्रज्वलित कर किया.

उपजिला अधिकारी ने विद्यालय स्तर पर सर्वोच्च अंक पाने वाले रितेश गुप्ता एवम शिवम तिवारी को श्रीनाथ बाबा पुरस्कार से सम्मानित किया. वहीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रज्ञा तिवारी, आयुष शर्मा, राकेश गुप्ता, अजित प्रजापति, अंजली वर्मा को भी सम्मानित किया गया.

कहा की गुरु का सम्मान और ईमानदारी पूर्वक अपने कार्य में लगे रहने तथा माता-पिता की निरन्तर सेवा करने वाला ही लक्ष्य की प्राप्ति पा सकता है. उन्होंने बच्चो को नसीहत देते हुये कहा की जिस बच्चे की जिस क्षेत्र में रूचि हो उसी के अनुरूप ढाले. प्रधानाचार्य अनिरुद्ध सिंह ने अतिथियो का स्वागत करते हुये  उत्तीर्ण छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाये दी.  इस मौके पर डॉ. बृजराज सिंह, विद्याशंकर सिंह, कौशल पाण्डेय, सुमन्त ठाकुर, रंजीत सिंह, डॉ. सतीश पाण्डेय रहे. अध्यक्षता प्रबंधक जगदीश सिंह तथा संचालन संजीव सिंह ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’