श्रीकृष्ण यादव हत्याकांड में नामजद आरोपी पुलिस हिरासत में

बैरिया (बलिया)। श्रीकृष्ण यादव की हत्या के बाद तहरीर में नामजद आरोपी बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के शिक्षक भरत छपरा निवासी गोपाल सिंह को पुलिस ने स्कूल में ही हिरासत में ले लिया.

शनिवार को पुलिस अधीक्षक थाने में आरोपी गोपाल सिंह से पूछ ताछ किए. पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण के कहने पर गोपाल सिंह ने अपने भाई आरोपी भूपेन्द्र सिंह को फोन करके थाने पर बुला लिए. साथ ही पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई कि सही तरीके से जांच करवा लीजिए. अगर मैं व मेरा भाई या मेरे परिवार का कोई भी सदस्य हत्या में दूर दूर तक भी शामिल मिले तो हम लोगों को जेल भेज दीजिये और हत्या में हम लोगों का तार दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं है. हमारे साथ न्याय किया जाए. इधर, शिक्षकों ने भी घटना में फंसाये जा रहे शिक्षक को न्याय दिलाने की मांग की है.

इन्हें भी पढ़ें

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’