सरेराह बुजुर्ग से उचक्कों ने छीना 25 हजार रूपया रखा थैला

बैरिया(बलिया)। थाना क्षेत्र के सोनबरसा निवासी कोल फील्ड इंडिया से रिटायर्ड त्रिभुवन उपाध्याय बुधवार को कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा करमानपुर में रुपये निकालने गए थे. बैंक से 25 हजार रुपये निकाल कर झोला में रख पैदल ही घर जा रहे थे. अभी वे एनएच 31 तहसील मोड़ से 100-200 मीटर आगे ही बढ़े थे कि बाइक पर सवार दो युवक उन्हें बाइक पर बैठने के लिए कहा. कहे बाबा धूप है, बाइक पर बैठ कर चले चलिए. घर के करीब पहुंच जाने की बात कहते हुए जब वे बैठने से इंकार कर दिए तो युवकों ने उनका झोला छीनना चाहा. यह देख बुजुर्ग अपने झोले को कस कर अपनी ओर खींचने लगे. उसी बीच एक युवक ने लात से उन्हें मार दिया. वे सड़क के किनारे गिर पड़े, तब तक दोनों युवक 25 हजार रुपये रखा झोला छीन कर भाग निकले. गिरने से त्रिभुवन उपाध्याय को चोट आई है. पीड़ित ने बैरिया थाना को इस बात की सूचना दे दिया है

.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’