सपा के राष्ट्रीय सचिव ने बोला राजनैतिक हमला

live blog news update breaking

बलिया. उत्तर प्रदेश विधानसभा में पूर्वनेता प्रतिपक्ष एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राम गोविंद चौधरी ने उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री पर जोरदार राजनैतिक हमला बोला है. कहा कि प्रदेश के वित्त मंत्री द्वारा सदन में प्रस्तुत बजट भाषण के आंकड़े पूर्णतया असत्य और जनता एवं बेरोजगार युवकों को भ्रमित करने वाला है.

सरकार ने बजट भाषण में पृष्ठ संख्या 6 पर कहा है कि 6 वर्षों में 12 लाख युवकों को प्रशिक्षित कर किया गया है तथा 4.88 लाख युवकों को प्रतिष्ठित कंपनियों में समायोजित किया गया है. पृष्ठ संख्या 7 पर कहा गया है कि 12 लाख50 हजार युवकों को प्रशिक्षित किया गया है. यही नहीं वित्त मंत्री ने पृष्ठ संख्या 7 पर ही कहा है कि 24 नवंबर 2023 तक तीन लाख 95 हजार उद्यमी पंजीकृत हुए जिसमें 25 लाख64 हजार से अधिक रोजगार का सृजन हुआ.

नवंबर 2023 आने में अभी 9 माह शेष है. यही नहीं नवंबर 2023 को एक साल पीछे के वित्तीय वर्ष 2022 23 मिलाकर खड़ा कर दिया गया है और पंजीकृत उद्यमी 3.95 लाख हुए परंतु रोजगार सृजित बताया गया 25.64लाख. इससे स्पष्ट होता हैं कि भाजपा सरकार बेरोजगारों के साथ कितना मजाक कर रही है.
बुधवार को जारी अपने प्रेस विज्ञप्ति में रामगोविन्द चौधरी ने व्यंग करते हुए कहा कि वित्त मंत्री जी को शायर के साथ – साथ भविष्य वक्ता औऱ आकड़ो के फर्जी जादूगर बनने के लिए उन्होंने बधाई दिया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’