

रेवती (बलिया)। शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे गायघाट रेवती-बलिया मुख्य मार्ग पर स्कूल के पास रोड क्रॉस करते समय बाइक से धक्का लगने के कारण गायघाट निवासी 55 वर्षीय अधेड़ गम्भीर रूप से घायल हो गया. घायल को लोगों ने सीएचसी रेवती पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने स्थिति गम्भीर देख उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. गायघाट निवासी जयराम वर्मा सड़क पार कर रहे थे. उसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें धक्का मार दिया. इस हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गये. लोगों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस ने उन्हें सीएचसी रेवती पहुंचाया. वहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें बलिया रेफर कर दिया.
