बलिया में नहीं थम रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, शनिवार को भी आंकड़ा 400 के पार

कोरोना संक्रमण के मामले पूरे देश में ही बढ़ रहे हैं और बलिया में भी कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। कोरोना टेस्टिंग में एक हफ्ते पहले के मुकाबले काफी कमी की गई है इसके बावजूद कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही।

 

शनिवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 415 नए मामले सामने आए। इन्हें मिला कर जिले में अब एक्टिव मामलों की संख्या 3,547 हो गई है। इनमें 2,930 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

जिले में कोरोना संक्रमण के चलते होने वाली मौंतों का आंकड़ा अब 137 तक पहुंच गया है। इससे पहले शुक्रवार 23 अप्रैल को जिले में कुल 2080 लोगों से कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए।

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE