- गुरु शिष्य के पवित्र रिश्ता को कलंकित करनेवाला कलयुगी गुरु गिरफ्तार [Read Full Post]
- मनबढ़े युवकों ने कस्बे में मारपीट कर एक युवक को किया घायल [Read Full Post]
- भागड़ नाला में नहाते समय किशोर की हुई मौत [Read Full Post]
- जिलाधिकारी के सामने हुई गेहूं की क्राप कटिंग
बलिया. सदर तहसील क्षेत्र के जीराबस्ती गांव में जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की उपस्थिति में क्राप कटिंग का शुभारम्भ हुआ. जिलाधिकारी के सामने चार किसानों के खेत से गेहूं की क्राप कटिंग कर उत्पादकता जांची गयी. फसलों के उत्पादन तथा उत्पादकता का अनुमान का सही आकलन करने के उद्देश्य से राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों द्वारा भारत सरकार के सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से क्राप कटिंग के निर्देश प्राप्त थे.
रैण्डम आधार पर जीराबस्ती में चार किसानों के खेत का चयन हुआ. दस मीटर के समबाहु त्रिभुज के आकार में घेरा बनाकर फसल की कटिंग करायी गयी और मढ़ाई कर उत्पादकता देखी गयी. रैण्डम आधार पर चयनित चारों के किसानों के खेत से क्रमशः 9.165 किग्रा, 13.680 किग्रा, 7.610 किग्रा तथ्ज्ञा 12.970 किग्रा गेहूं निकला. जिलाधिकारी ने कहा कि यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण प्रक्रिया है. इसी के जरिए फसल के उत्पादन व उत्पादकता का सही आकलन किया जाता है. इस कार्य में कानूनगो-लेखपाल पूरी गंभीरता से कार्य करना सुनिश्चित कराएंगे.
इस अवसर पर सांख्यिकी अधिकारी शोभनाथ, नायब तहसीलदार शैलेश यादव व संत विजय सिंह, लेखपाल विनय दूबे, कानूनगो तारकेश्वर सिंह व वहां के स्थानीय किसान मौजूद थे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
- महाविद्यालय के छात्राओं के साथ मनाया गया साइबर जागरूकता दिवस
दुबहर, बलिया. क्षेत्र के शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय नगवा में शासन के निर्देशानुसार बुधवार के दिन साइबर जागरुकता दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम समन्वयक डॉ. विवेक सिंह द्वारा इंटरनेट नैतिकता, साइबर कानून का परिचय तथा इससे संबंधित प्रक्रिया पर प्रकाश डाला गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.अमित कुमार सिंह ने बताया कि एटीएम घोटाला, ऑनलाइन शॉपिंग खतरा, लॉटरी, ईमेल, एस एम एस, आदि इस तरह की स्थिति में अगर किसी के साथ साइबर क्राइम हो रहा है तो तत्काल इसकी सूचना जिला मुख्यालय पर स्थित साइबर सेल आफिस में लिखित रूप से दर्ज कराएं तथा ऑनलाइन फोन द्वारा साइबर सेल को सूचित कर साइबर क्राइम से बचा जा सकता है. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ.रोहित गुप्ता ने साइबर जोखिम तथा उनसे बचाव पर प्रकाश डाला.
इस मौके पर प्राध्यापक राजेश्वर कुमार, शिवेंद्र दुबे ,इसरार खान, धनंजय सिंह, रजनीकांत तिवारी, चंडी प्रसाद पांडे, दीपक झा, अभिषेक कुमार, शैलेश यादव, तथा महाविद्यालय की छात्राओं सहित एन.एस.एस की स्वयं सेविकाएं आदि उपस्थित रही. कार्यक्रम का संचालन डॉ. विवेक सिंह ने किया.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट - कार्यकर्ताओं के सम्मान को प्राथमिकता दूंगा -राज मंगल यादव
बलिया. समाजवादी पार्टी के दूसरी बार जिला अध्यक्ष मनोनीत होने पर राज मंगल यादव का जोरदार स्वागत किया गया. राज मंगल यादव लखनऊ छपरा एक्सप्रेस ट्रेन से बलिया स्टेशन पर उतरे जहां कार्यकर्ताओं का हुजूम उनका स्वागत किया. वहीं से सीधे नव मनोनीत अध्यक्ष पार्टी के जिला कार्यालय पर पहुंचे जहां पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं सहित जनपद के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद दिया.
उन्होंने कहा की कार्यकर्ताओं का सम्मान ही उनकी प्राथमिकता होगी.इस अवसर पर सर्वश्री रामगोविंद चौधरी, अंबिका चौधरी, मोहम्मद रिजवी, संग्राम सिंह यादव, जयप्रकाश अंचल, राजीव राय, सनातन पांडे, छोटे लाल राजभर, अरविन्द गिरी, सुशील पाण्डेय कान्हजी, राजन कनौजिया, बंशीधर यादव, अजय यादव, रविंदर यादव, रामेश्वर पासवान, जलालुद्दीन, आशुतोष ओझा, प्रभु नाथ यादव, संजय यादव, अनिल राय ,शशिकांत चतुर्वेदी, चंद्रशेखर सिंह, बीके सिंह, सोनू ,आनंद चौधरी, भीम चौधरी, कृष्णा प्रधान, कुबेर तिवारी, शैलेश सिंह, राघव सिंह, निशु श्रीवास्तव, अनन्त मिश्र, विजय शंकर यादव, भीष्म यादव, हरेंद्र , संकल्प सिंह, धनंजय सिंह बिसेन, दीवान सिंह, जमाल आलम, आदि उपस्थित रहे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट