बलिया की खास – खास ख़बरें / 17 April 2023

live blog news update breaking
  • अपाची मोटरसाइकिल देसी पिस्तौल व कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार [Read Full Post]
  • नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष व सभासद पद के लिए हुई नामांकन पत्रों की खरीददारी [Read Full Post]
  • नई ईस्ट इंडिया कम्पनी से मुक्ति के लिए चन्द्रशेखर के रास्ते पर चलना जरूरी – राम गोविंद चौधरी [Read Full Post]
  • निरंतर चलने वाली प्रक्रिया हैं अनुसंधानः कुलपति
    ईमानदारी, पारदर्शिता से करें शोधः प्रो. वंदना राय
    पीएच.डी. कोर्स वर्क- 2023 का हुआ उद्घाटन

    जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में सोमवार को पीएच.डी. कोर्स वर्क- 2023 उद्घाटन प्रोग्राम का आयोजन किया गया.
    बतौर अध्यक्ष विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने शोध और अनुसंधान के मौलिक अंतर को समझाया. उन्होंने अपनी बात कबीरदास के दोहे से शुरुआत करते हुए कहा कि जिन खोजा तिन पाइया गहरे पानी पैठ, मैं बपुरा बूडन डरा, रहा किनारे बैठ. अनुसंधान में भी यही चीज लागू होती है.शोध एक दो सप्ताह की नहीं बल्कि निरंतर स्टेप बाई स्टेप चलने वाली प्रक्रिया है. इसमें परिकल्पना के सहारे समस्या का समाधान ढूंढा जाता है.
    उन्होंने शोध में जरूरी चीजों के साथ शोध प्रविधि के बारे में सुव्यवस्थित ढंग से विस्तार से समझाया.
    कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रो. वंदना राय ने कहा कि रिसर्च एक सतत प्रक्रिया है. शोधार्थी को इसे ईमानदारी, पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए.
    कहा कि शोधार्थी से कच्चा (रॉ) डेटा हमेशा रखना चाहिए. अक्सर प्रकाशक उसकी मांग करते हैं.उन्होंने रिसर्च के एथिक्स को समझाते हुए रिसर्च पेपर में साहित्यिक चोरी पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. उन्होंने गेस्ट, घोस्ट और गिफ्ट आथरशिप पर उदाहरण के साथ अपनी बात रखी.
    कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि रिसर्च समाजपयोगी होना चाहिए.तभी समाज का भला और देश को मजबूती मिलेगी. उन्होंने नई शिक्षा नीति को कोड करते हुए कहा कि स्थानीय चीजों पर भी शोध होना चाहिए.
    वित्त अधिकारी संजय कुमार राय ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालय के साथ-साथ महाविद्यालयों में पीएच.डी. केंद्र स्थापित किये जायेंगे. शोध विश्वविद्यालय की रीढ़ होता है.यही से विश्वविद्यालय के पहचान का रास्ता खुलता है. कार्यक्रम का संचालन प्रोग्राम समन्वयक प्रो. मुराद अली एवं धन्यवाद ज्ञापन समरीन ने किया. इस कार्यक्रम की रूपरेखा कुलपति के निर्देशन में सहायक कुलसचिव शैक्षणिक बबिता सिंह ने टीम के साथ तैयार की.इस अवसर पर प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. बीडी शर्मा, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. मिथिलेश सिंह, प्रो. रजनीश भास्कर, डा. राजकुमार, डा. प्रमोद कुमार यादवा, डा. मनीष गुप्ता, डॉ मनोज मिश्र, डॉ रसिकेश, डा. प्रमोद कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डा. नितेश जायसवाल, डॉ विनय वर्मा, सहायक कुलसचिव अमृतलाल, नंदकिशोर सिंह, रमेश यादव आदि मौजूद रहे.
    जौनपुर से डॉक्टर सुनील कुमार की रिपोर्ट
  • नगर निकाय चुनाव को लेकर आपने घोषित किए प्रत्याशी
    बलिया. आम आदमी पार्टी ने नगर निकाय चुनाव में छह नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इसमें 3 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं .
    आप के जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष सुशांत राज भारत ने बताया कि प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इसमें बैरिया से गायत्री देवी माता मुकेश कुमार, रेवती नगर पंचायत से उधारी राजभर, बिल्थरा रोड से सीता देवी पत्नी कालिका प्रसाद गुप्ता, सिकंदरपुर से रीना देवी माता राजकुमार जयसवाल, चितबड़ागांव से प्रमोद कुमार पांडे, रतसर से बृजेश कुमार गुप्त शामिल है. आप के जिला प्रभारी अंकित कुमार राव के अनुमोदन के बाद जिला अध्यक्ष ने 23 सभासद के प्रत्याशियों की भी घोषणा कर दी है.
    बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
  • जिला निर्वाचन अधिकारी ने की राजनीतिक दलों के साथ बैठक
    सुरक्षा को लेकर डीएम एसपी ने दिए निर्देश

    बलिया. नगर निकाय चुनाव 2023 को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने राजनीतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की. बैठक का उद्देश्य चुनाव से पहले आपसी सहमति बनाना है जिससे चुनाव सकुशल संपन्न कराया जा सके.
    जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग का निर्देश है कि आचार संहिता का पालन होता रहे .कोई भी राजनीतिक दल ऐसा कोई कार्य लिखकर, बोलकर अथवा किसी प्रतीक के माध्यम से नहीं करेंगे जिससे किसी धर्म, संप्रदाय, जाति और सामाजिक वर्ग एवं राजनीतिक दलों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो. मत प्राप्त करने के लिए किसी भी राजनीतिक दल द्वारा जाति, संप्रदाय और धार्मिक भावना का परोक्ष या अपरोक्ष रूप से सहारा नहीं लिया जाएगा. पूजा स्थलों जैसे मंदिर, मस्जिद , गिरजाघर , गुरुद्वारा आदि का उपयोग निर्वाचन प्रचार हेतु तथा निर्वाचन संबंधी अन्य कार्य हेतु नहीं किया जाएगा.
    चुनाव प्रचार करते समय राजनीतिक दल निर्धारित सीमा से अधिक व्यय नहीं करेंगे.जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी राजनीतिक दल सभा, रैली, जुलूस का आयोजन जिला प्रशासन से अनुमति लेकर ही करेंगे .
    कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन करना है .
    जनपद के नागरिकों के जीवन सुरक्षा का भी दायित्व हमारा ही है.

पुलिस अधीक्षक राज करन नैयर ने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ही कार्य करें. अन्यथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर कार्रवाई होगी.
नियम तोड़ने पर जेल भी भेजा जा सकता है .आचार संहिता का मूल यह है कि सरकारी तंत्र को बिना किसी प्रकार प्रभावित किये चुनाव को सम्पन्न करने का प्रयास करें.चुनाव के समय मतदाताओं को लुभाने के लिए किसी प्रकार का कार्य न करें. कोई भी चुनावी बैठक करना हो तो पहले प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ेगी. सोशल मीडिया और प्रेस के माध्यम से राजनीतिक दलों पर नजर रखी जा रही है. कहीं पर भी यदि आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है तो उसकी जानकारी निर्वाचन कार्यालय को दें.
इस अवसर पर सभी रिटर्निंग ऑफिसर, क्षेत्राधिकारी और राजनीतिक दलों के लोग उपस्थित थे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

  • रेड क्रॉस बलिया ने सिकंदरपुर तहसील के अग्निपीड़ितों में बांटी राहत सामग्री
    बलिया. सोमवार को सिकंदरपुर तहसील के सोनपुरवा एवं बनहरा गांव में रेड क्रॉस सोसायटी बलिया द्वारा राहत सामग्री वितरण किया गया.
    कतिपय कारणों से सोनपुरवा में भीषण आग लगने से 17 परिवारों क्रमशः राम निवास पुत्र विजय कुमार, सुनैना देवी पत्नी सुबाष व 15/04/23 को बनरहा गांव में आग लगने से दो परिवारों क्रमशः अनिता पत्नी सत्य प्रकाश व सुभावती पत्नी ओमप्रकाश सहित सभी परिवारों का झोपड़ी व उसमें रखा घर गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया.
    जिलाधिकारी/अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया के निर्देशन के क्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/सचिव इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया डाॅ आनंद कुमार के नेतृत्व में नायब तहसीलदार सिकंदरपुर रजनीश कुमार सिंह के द्वारा अग्निपीड़ितों को रेड क्रॉस सोसायटी के सौजन्य से राहत सामग्री वितरित की गई जिसमें प्रति परिवार किचेन सेट, तिरपाल, हाइजिन कीट, काटन कंबल (दो), धोती (दो), टी-शर्ट (दो), बाल्टी सेट इत्यादि दिया गया.
    इस अवसर पर आयुष्मान भारत योजना के जिला शिकायत प्रबंधकअनुपम सिंह ने योजना के संबंध में लोगों को जानकारी दी.

नायब तहसीलदार ने रेड क्रॉस सोसायटी बलिया की सराहना करते हुए कहा कि रेड क्रॉस टीम लगातार जरुरतमंदों की सहायता में सदैव तत्पर रहती है.चाहे वो ठंढ़ राहत की बात हो या बाढ़ राहत की या फिर अग्निपीड़ितों की सहायता हो इसके लिए मैं पूरी टीम को सहृदय धन्यवाद देता हूं.
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी से जिला समन्वयक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, डॉ पंकज ओझा, नंदिनी सिंह, रविशंकर तिवारी, मंटू,गौरव राय, राधेश्याम कश्यप, क्षेत्रीय लेखपाल पवन पाण्डेय, एहतसाम अहमद, मंजय राय, विजय लाल, धर्मेंद्र, परविन, देवेन्द्र, मनोज, आदित्य एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

रसड़ा से नहीं हुआ किसी का नामांकन
रसडा (बलिया). निकाय चुनाव में नामांकन के पहले दिन कोई प्रत्याशी ने नामांकन नही किया. रसड़ा अध्यक्ष पद के लिए सात पर्चे बिके वही सभासद पद के लिए 60 पर्चे बिके .नगरा में
अध्यक्ष पद का एक भी पर्चा नही बिका जबकि सभासद पद के लिए 49 पर्चे बिके. रसडा अध्यक्ष पद के लिए वशिष्ठ नारायण सोनी 02 विनय शंकर जायसवाल 02 लक्ष्मी 02 हरेराम 01 पर्चा खरीदे. नामांकन स्थल का जिलाधिकारी एवम् एसपी ने स्थलीय निरीक्षण किया.

  • जिलाधिकारी ने किया क्रय- विक्रय केंद्र का निरीक्षण
    अधिक से अधिक गेहूं क्रय करने का दिया निर्देश

बलिया. जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने चीनी मिल स्थित माधवपुर क्रय विक्रय केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रभारी शीतला प्रसाद सरोज से जानकारी ली.
क्रय केंद्र के प्रभारी ने बताया कि अब तक 295 कुंतल गेहूं की खरीद हो चुकी है जबकि टारगेट दस हजार कुंतल का है. इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों से बात करके अधिक से अधिक गेहूं खरीद की जाए.

  • जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया नामांकन कक्षों का निरीक्षण
    साफ सफाई का अधिकारियों ने दिया निर्देश

    बलिया. नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर नामांकन के पहले दिन जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक राज करण नैयर के साथ तहसील बलिया नगर और रसड़ा के नामांकन कक्ष का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित रिटर्निंग अधिकारी से वहां की व्यवस्था की जानकारी ली. बलिया नगर के रिटर्निंग अधिकारी प्रशांत नायक को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कक्षों की साफ-सफाई रखी जाए साथ ही नामांकन करने वाले लोगों के पानी की व्यवस्था की जाए और सभी कक्षों के सामने नामांकन संख्या अवश्य लिखी जाए.
    तहसील रसड़ा में नामांकन कक्ष का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने रिटर्निंग ऑफिसर सदानंद सरोज से नामांकन से संबंधित जानकारी ली.
    बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’