
बलिया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व / उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलिया मनोज कुमार सिंघल ने बताया नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सांसद/ विधायक / विधान परिषद सदस्य तथा समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व मंत्री तथा अमान्यता प्राप्त परंतु पंजीकृत दलों के अध्यक्ष व मंत्री के साथ जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 30 -10-2017 को अपराहन 3:00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आहूत की गई है. सभी से अनुरोध किया गया है समय से प्रतिभाग करने का कष्ट करें.