सपा सरकार खून की नदियां बहाना चाहती है और हम विकास का – अमित शाह

गाजीपुर। भाजपा की सरकर बनते ही प्रदेश के सभी क़त्लखाने बंद कर दिए जाएंगे तथा प्रदेश के सभी गुंडे माफियाओं को उल्टा लटका कर सीधा कर दिया जाएगा. सपा सरकार प्रदेश में खून की नदियां बहाना चाहती है, लेकिन हम विकास की नदियां बहाना चाहते हैं. सपा सरकार में आजम खान व अतीक अहमद साइकिल की सवारी करते हैं, तो बसपा में डॉन मुख़्तार और अफजाल जैसे लोग हाथी की सवारी करते हैं. इस सरकार में आजम की चोरी गयी तीन भैसों को खोजने में प्रदेश की पुलिस 24 घंटे की भी देरी नहीं करती है, लेकिन रेप के आरोपी गायत्री प्रजापति को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. प्रदेश में भाजपा व सहयोगी पार्टी सुभासपा व अपना दल की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है.

उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जहूराबाद विधान सभा के भाजपा व सुभासपा गठबंधन के प्रत्याशी ओंम प्रकाश राजभर के चुनावी रैली को नेशनल इण्टर कालेज कासिमाबाद के मैदान पर सोमवार के दिन संबोधित करते हुए कहा. शाह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने गरीबो मजदूरों किसानों महिलाओं बेरोजगारों आदि सभी वर्गों के लिए कुल 92 योजनाओ को लागू किया है, जो अब धरातल पर दिखाना शुरू हो गया है. जिसके अंतर्गत पूरे देश में प्रधानमंत्री उज्वला योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किया गया है. किसानों की कर्ज माफी सरकार बनने के 15 दिन भीतर किया जाएगा. अमित शाह ने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के समर्थन में वोट डालने की अपील किया. कहा कि ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा के लिए लगभग 85 विधानसभाओं में जनसभाएं की. जहूराबाद विधान सभा प्रत्याशी ओम प्रकाश राजभर ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो प्रदेश में विकास के सभी अवरुद्ध कार्य तेज गति से पूर्ण किया जाएगा. साथ ही भाजपा के संकल्प पत्र को ही सुभासपा का संकल्प पत्र कहा और सरकार बनते ही सभी घोषणाओं को कटिबद्ध होकर पूरा करने का आश्वासन दिया.

जनसभा को रसड़ा के पूर्व विधायक व वर्तमान प्रत्याशी रामएकबाल सिंह, सांसद भरत सिंह, विधायक उपेंद्र तिवारी, पूर्व सांसद दारा सिंह चौहान, बांसडीह प्रत्यासी अरविंद राजभर, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, देवेन्द्र सिंह, शक्ति सिंह, प्रभुनाथ चौहान, मऊ प्रत्याशी महेंद्र राजभर, रामजी राजभर, सुरेंद्र सिंह आदि ने संबोधित किया. इस दौरान  श्याम राज तिवारी, आशुतोष सिंह, रामकरन बिंद, संपूर्णानंद उपाध्याय, राजेश सिंह, बृजभूषण सिंह, बिरवंत सिंह, नथुनी सिंह, धनञ्जय चौबे, संतोष कुशवाहा, दीपक लाल श्रीवास्तव, प्रदेश महासचिव रूद्र प्रताप सिंह, हीरा यादव, अमरनाथ पासवान, कृष्णा नन्द राय, अमरनाथ सिंह, राकेश सिंह, अरुण राजभर, डॉ. जयनाथ राजभर आदि लोग उपस्थित रहे. जनसभा की अध्यक्षता भाजपा विधान सभा के संयोयक जितेंद्र नाथ पांडेय तथा संचालन सुभासपा के प्रदेश प्रमुख सचिव डॉ. संतोष पांण्डेय ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE