सपा के अक्टूबर प्रदर्शन को लेकर बैठक

बांसडीह/ मनियर: नया मोटर अधिनियम लागू करने और बिजली बिल वृद्धि के खिलाफ समाजवादी पार्टी द्वारा एक अक्टूबर को प्रदेश के सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन की सफलता के लिए मनियर इकाई के कार्यकर्ताओं ने एक बैठक की. बैठक गंगापुर स्थित बबलू सिंह के घर पर हरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई.

बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामगोविंद चौधरी ने कहा कि गलत ताना बाना बुनकर सत्ता हासिल करने वाली केन्द और प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकना है. उन्होने कहा कि सही बात कहने और लिखने पर मिर्जापुर सहित 11 पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. महंगाई में बेतहाशा वृद्धि, अस्पताल में डाक्टर और दवा नहीं होने से मरीजों से मारपीट हो रही है.

इस दौरान दियरा टुकड़ा नंबर दो के चन्दन राजभर, छोट लाल चौहान, शैलेंद्र चौहान सहित कई लोगों पार्टी ज्वाईन की. बैठक को उदय बहादुर सिंह, डॉ जगदीश, शिवनारायण राय, संकल्प सिंह, रविन्द्र सिंह अजय सिंह, बीरेंद्र यादव विजय यादव, एजाज अहमद रामाशंकर यादव आदि ने संबोधित किया.

इस मौके पर कंचन यादव, उपेन्द्र पटेल, धर्मेंद्र कुमार, सुरेन्द्र यादव, विरेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन गुड्डू मिश्रा ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’