सपा के राष्ट्रीय सचिव ने कटान पीड़ितों के दर्द से मुख्यमंत्री को अवगत कराया

सपा के राष्ट्रीय सचिव ने कटान पीड़ितों के दर्द से मुख्यमंत्री को अवगत कराया
कई गांवों का अस्तित्व खतरे में

बांसडीह, बलिया. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रामगोविन्द चौधरी ने सरयू (घाघरा) नदी के बाढ़ और कटान की समस्या से पीड़ित क्षेत्र के लोगो को राहत दिलाने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा हैं.
रामगोविन्द चौधरी ने पत्र में घाघरा नदी के तट वाले टिकुलिया,भोजपुरवा,खादीपुर, मल्लाहिचक आदि गावों की फसल बर्बाद हो गई हैं. भोजपुरवा गावों का अस्तित्व ही नदी में विलीन हो रहा हैं.इन सभी गावों का मुआवजा किसानों एवं ग्रामीणों को दिया जाय.

राष्ट्रीय सचिव ने अपने पूर्व में लिखे पत्रों का हवाला भी दिया दिया है और कहा हैं कि उन पूर्व के पत्रों पर कोई कार्यवाही नहीं हुईं. इसलिए पुनः पत्र लिख रहा हूं उम्मीद जताया हैं कि एक बड़ी आबादी को बचाने हेतु त्वरित कार्यवाई की जाएगी.

  • बांसडीह से रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’