पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी सहित सपा विधायक की लखनऊ में घरों में नजर बन्दी पर सपाइयों द्वारा प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग

-महामहिम को संबोधित पत्रक सौंपा
-सपा नेताओं की गिरफ्तारी सरकार की कायरता-कान्हजी
बलिया. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नेताओं की गिरफ्तारी और उत्तर प्रदेश विधानसभा में पूर्व नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी को उनके लखनऊ स्थित आवास पर नजरबंद करने की सूचना मिलते ही बलिया समाजवादी पार्टी से जुड़े लोग विरोध में एकजुट होने लगे। जिला कार्यालय पर एकत्र होकर वहां से निकले और महामहिम राज्यपाल को संबोधित पत्र जिला अधिकारी के प्रतिनिधि उपजिलाधिकारी श्रीमती सीमा पाण्डेय को सौंप कर अपना विरोध प्रकट किए।

 

पत्रक में प्रदेश में फैली अराजकता और लोकतंत्र विरोधी सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते हुए सपा ने कहा महामहिम राज्यपाल संविधान में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग कर तत्काल प्रदेश सरकार को बर्खास्त करें।

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इसके पूर्व समाजवादी पार्टी कार्यालय पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के नेताओं ने कहा भाजपा की सरकार विपक्ष की जुबान को बंद करा कर लोकतंत्र को कलंकित करने का काम कर रही हैं पुलिस के बल पर यह सरकार जनहित के मुद्दों की आवाजों को दबाने पर आमादा है जिसे हम समाजवादी पार्टी के लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम सड़क से लेकर सदन तक सरकार का विरोध करते रहेंगे। पुलिस को आगे करके भाजपा की सरकार महंगाई बेरोजगारी से जूझ रहे देश और प्रदेश की जनता के आवाज को दबाना सरकार को महंगा पड़ेगा।

 

सपा ने कहा कि रामगोविन्द चौधरी को आवास में कैद करना गरीब कमजोर नौजवान किसान की आवाज को कैद करना हैं क्योंकि श्री चौधरी लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी के सम्पूर्ण क्रांति आन्दोलन की उपज हैं। यह कार्यवाही सरकार के कायरता को दर्शाती हैं।

 

 

इस अवसर पर सर्वश्री यशापाल सिंह,सुशील पाण्डेय”कान्हजी”राजन कनौजिया, जलालउद्दीन जे. डी.,रविंद्र नाथ यादव,अजीत सिंह यादव, सनी यादव, सेराज खा, सुरेंद्र यादव,सुभाष यादव,सत्यनारायण यादव, जयनारायण सिंह, जुबेर अहमद आदि लोग उपस्थित रहें।

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE