सपाइयों ने अपने विधायक पर लगाया उपेक्षा का आरोप

बिल्थरारोड (बलिया)। समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं की एक बैठक सोमवार को डाकबंगला रोड स्थित जिला पंचायत के डाक बंगाल में विधानसभा इकाई अध्यक्ष समशाद बासपारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में वक्ताओं ने विधायक गोरख पासवान पर कार्यकर्ताओ की उपेक्षा करने का आरोप लगाया. साथ ही बैठक में उभांव तिराहे पर पूर्व मंत्री स्व. शारदानन्द अंचल की प्रतिमा के अनावरण की तिथि निर्धारण व कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार करने के लिए रणनीति तय की गई.

belthara_sp

बैठक को संबोधित करते हुए प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के आयोजक सपा नेता राजेश पासवान ने कहा की स्व. शारदानन्द अंचल सच्चे समाजवादी थे. उन्होंने पूर्वांचल में समाजवादी पार्टी को खड़ा करने का काम किया. आज उस महान नेता के मूर्ति अनावरण के कार्यक्रम  को  भव्य बनाने के लिए जो भी दिशा निर्देश विधानसभा इकाई अध्यक्ष के द्वारा मिलेगा उसका पालन किया जायेगा. बैठक को संबोधित करने वालो में नन्हे भाई, राजेंद्र चौरसिया, जनार्दन यादव बड़े बाबू, हरिबंश यादव,  नगरा ब्लाक अध्यक्ष जयप्रकाश यादव, रशीद कमल पासा, धर्मेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र पाण्डेय, विनोद यादव बागी, वीरबहादुर यादव, सुदामा यादव, मोतीचंद यादव , सददाम, अनिल यादव,  सतीश यादव, रामअवध यादव, आनंद यादव, शेख एजाजुद्दीन, बब्बन यादव, जनार्दन यादव आदि ने संबोधित किया. बैठक की अध्यक्षता समशाद बासपारी व संचालन वीरेंद्र यादव ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’