सपा नेताओं ने निकाली ट्रैक्टर रैली, बैरिया तहसील पर किया प्रदर्शन

बैरिया (बलिया). गणतंत्र दिवस के मौके पर सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली यह बैरिया तहसील पर पहुंचे और प्रदर्शन किया
बैरिया तहसील पर पहले से ही तैनात पुलिस फोर्स के जवानों ने ट्रैक्टरों का काफिला तहसील से काफी दूर पहले ही रोक कर पैदल ही तहसील तक जाने का अनुरोध किया ऐसे में सपा समर्थक पैदल ही जुलूस की शक्ल में बैरिया तहसील गए और नए कृषि कानून वापसी व एमएसपी लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया
अच्छी बात यह रही कि सबकुछ शांतिपूर्ण रहा सपा समर्थक प्रदर्शन के बाद तहसील पर फहरा रहे तिरंगे को सलामी देकर शांतिपूर्ण ढंग से वापस लौट गए इस रैली में सपा के पूर्व जिला महासचिव मनोज सिंह, जयप्रकाश नगर से ट्रैक्टर जुलूस लेकर आए सपा नेता सूर्यभान सिंह, श्रीनगर से पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल एवं पूर्व विधायक सुभाष यादव भी पहुंचे थे
रामगढ़ से ट्रैक्टर जुलूस लेकर सपा के पूर्व बैरिया विधानसभा अध्यक्ष जयप्रकाश यादव मुन्ना पहुंचे थे विभिन्न मार्गो से ट्रैक्टर जुलूस के साथ बैरिया तहसील तक आने वाले सपा नेताओं में बैरिया विधानसभा अध्यक्ष राज प्रताप यादव, अजय सिंह, रविंद्र यादव, अरविंद तिवारी, सुदामा यादव, वीरेंद्र यादव, रामबली यादव आदि व सैकड़ों कार्यकर्ता भी शामिल रहे

(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE