गाजीपुर। जनपद में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. जिले में हालात ऐसे हो गए हैं कि अब सपा नेता तक सुरक्षित नहीं हैं. ऐसी स्थिति में तो आमजन की बात करना ही बेमानी है. खादी ग्रामोद्योग के प्रदेश उपाध्यक्ष जयकिशन साहू के जलालाबाद स्थित पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने तमंचे से आतंकित करके कैशियर से पौने सात लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दे दिया.
शनिवार की शाम बाइक सवार तीन बदमाश जयकिशन साहू के जलालाबाद स्थित इंडियन आयल के नीलकंठ पेट्रोल पंप पर पहुंचे. इससे पहले कि पेट्रोल पंप का कैशियर कुछ समझ पाता बदमाशों ने उसकी कनपटी पर असलहा सटा दिया गया. इसके बाद लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बड़े ही आराम से मौके से फरार हो गये. सपा नेता के पेट्रोल पंप पर हुई इस लूट की वारदात से जिले में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई है. वहीं क्राइम ब्रांच टीम भी मौके पर पहुंच रही है. हालांकि पेट्रोल पंप पर सीसी कैमरे लगे होने के कारण उम्मीद जताई जा रही है कि बदमाश जल्द ही चिहिृत कर लिए जायेंगे. मौके पर पहुंचे एसपी सिटी केशवचंद्र गोस्वामी व एसओ सुरेंद्र यादव मामले की जांच में जुटे हुए हैं.