सपा के झंडा लगे बोलेरो ने युवक को रौंदा     

गाजीपुर। ताजपुर भितरी निवासी किसान संजय राम (22) पुत्र पुर्नवासी अपनी पत्नी मधु के साथ बाइक से बैंक में पैसा जमा करने गया था. पैसा जमाकर वह गाजीपुर सपा की महारैली में जा रहा था. उसी समय सैदपुर से ग़ाज़ीपुर की तरफ सपा का झंडा लगे बोलेरो ने उसे धक्का मार दिया. इस हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद चालक वाहन सहित भाग निकला.

परिजनों ने लाश को नन्दगंज थाना गेट पर रखकर सड़क जाम कर दिया, जिससे गाजीपुर-वाराणसी राजमार्ग एक घण्टे तक बाधित रहा. घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम व सीओ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने धरने पर बैठे परिजनों को समझा-बुझाकर और आश्‍वासन देकर जाम समाप्‍त कराया. पुलिस ने एफआरईआर दर्ज कर शव को कब्‍जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’