बांसडीह (बलिया)। हमारी सरकार ने पहले के चुनाव के घोषणा पत्र के सारे वादे पूरे किए और इस चुनाव में भी उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर चुनावी घोषणा पत्र बनाया गया है. हमारी सरकार जो कहती है वह करती है, सपा और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी. भाजपा केवल कहती है, करती नहीं है, यह उद्गार प्रदेश के पंचायती राज मन्त्री राम गोविन्द चौधरी के है.
चौधरी अपने विधान सभा क्षेत्र के गांवों चोरकैंड, छितौनी, गौरी शाहपुर, रानीपुर, दिघेणा, सूर्यपुरा, धस्का, रामपुर, बड़सरी जागीर में जन चौपाल को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल खोखले वादे करती है और सपा की सरकार जो कहती है, करती है. वे लोग आज युवाओ को लैपटॉप देने की बात कर रहे हैं और हमारी सरकार ने पहले से ही युवाओ को लैपटॉप दे रखा है. 108, 102 नम्बर की एम्बुलेंस, 1090 की महिला हेल्पलाइन, 100 नम्बर की पुलिस की गांवों की सुरक्षा के और भी अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं. सपा उत्तर प्रदेश के विकास के लिए सदैव तत्पर हैं और हमने अपने क्षेत्र में पॉलिटेक्निक, आईटीआई, सड़क, बिजली के क्षेत्र में भी हमने कार्य किया है. आपका वोट प्रदेश की तक़दीर बना सकता है. आप सपा का सहयोग कीजिए, हम आपके लिए सदैव हमेशा तैयार हैं. और हमेशा रहेंगे. चौपाल कार्यक्रम में एजाज अहमद, सिंह, रविंद्र सिंह, डॉ. जगदीश, हरेंद्र सिंह, रमाशंकर यादव आदि मौजूद रहे.