

बांसडीह(बलिया)। सपा बसपा गठबंधन के बाद पहली बार शुक्रवार को उत्तरप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के निर्देशानुसार समाजवादी विकास विजन एवं सामाजिक न्याय कार्यक्रम के तहत सपा कार्यालय बांसडीह से सपा बसपा के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से साइकिल यात्रा निकली.
साईकिल यात्रा से पहले नेताओं ने उक्त कार्यक्रम के तहत आयोजित साईकिल रैली को संबोधित करते हुए कहा देश व प्रदेश की में हुकूमत करने वाली भाजपा सरकार समाज की समरसता, देश की अखंडता को बर्बाद करने के साथ ही संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट करके लोकतंत्र को समाप्त करने का कुचक्र कर रही है. यह साईकिल यात्रा उनके द्वारा सामाजिक वैमनस्य फैलाने वाली कुचक्रों व समाज विरोधी व विकास विरोधी नीतियों को जनता के बीच जाकर संदेश पहुचाने में सफल होगी.
रैली में युवा सपा नेता रंजीत चौधरी, बसपा मंडल कोआडिनेटर सुरेंद्र निषाद,बच्चा लाल राम,सुबास चन्द्र पासवान,सपा विधानसभा अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह, राकेश तिवारी छोटे,अभिषेक मिश्र मिंटू,यदुनाथ सिंह,कादिर शाह,अशोक यादव,राधेश्याम बिन्द आदि रहे।संचालन डॉ हरिमोहन सिंह ने किया.
