बलिया। केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सपा तथा बसपा को दलितों व पिछड़ो की विरोधी बताया है. दलितों-पिछड़ों के घर तक शौचालय तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन पहुंचाने का काम मोदी सरकार ने किया है.
साध्वी ज्योति बुधवार को बलिया में पत्रकारों से मुखातिब थी. उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि मुलायम व अखिलेश एक सिक्का के दो पहलू हैं और जनता को मुर्ख बनाने के लिए नूराकुश्ती कर रहे है. इस विधानसभा चुनाव में प्रदेश से सपा का सफाया होने जा रहा है. मुलायम सिंह यादव अपने बेटे की छवि चमकाने के लिए ड्रामा कर रहे हैं. सपा अब तक वहीं हो रहा है, जो वे चाह रहे हैं. अखिलेश सरकार पर आरोप लगाया कि किसानों के हितों की सदैव इस सरकार में अनदेखी की है. 2014 के पहले किसानों को खाद के लिए रात-रात भर लाइन लगानी पड़ती थी और लाठियां खानी पड़ती थी. अब मोदी सरकार में किसानों को खाद बीज के लिए लाइन लगाने की जरूरत नहीं है. प्रदेश में गड्ढ़े सड़क पर हावी हैं. लोगों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है.
बसपा सुप्रीमो मायावती पर पलटवार करते हुए साध्वी ने कहा कि कम से कम नोटबन्दी के बहाने उन्हें प्रेसवार्ता तो करने आ गया. इसके पहले उन्होंने कभी प्रेसवार्ता नहीं किया है. इस देश में जातिवादी व्यवस्था बहुत दिनों तक कायम नहीं रह सकती. इस विधान सभा चुनाव में इसका अन्त हो जाएगा.
उ0प्र0 विधान सभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के सवाल पर साध्वी ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा का मुद्दा कानून व्यवस्था व विकास होगा, भाजपा के सामाजिक एवं राजनीतिक पार्टी है. यह पार्टी एक जाति विशेष नहीं, अपितु सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करती है. इस पर इसे प्रदेश की जनता भली भांति जान चुकी है और भाजपा को विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत दिलाएगी.