

बांसडीह (बलिया)। बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के सपा नेता नीरज सिंह गुड्डू ने इलाके के विभिन्न गांवों का दौरा कर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की गाजीपुर में हो रही रैली अधिक से अधिक संख्या में चलने की अपील की है.

श्री सिंह रेवती, सहतवार, बांसडीह, बेरुआरबारी, सुल्तानपुर आदि गावों का दौरा कर लोगों से मिले और रैली में चलने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा की रैली भीड़ के मामले में इतिहास कायम करेगी, क्योंकि आज उत्तरप्रदेश में कोई भी नेता नहीं है जो हमारे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मुकाबला कर सके. जितना विकास उत्तर प्रदेश की सरकार ने किया है, उतना किसी ने नहीं किया है. हर वर्ग के लोगों का ख्याल सपा की सरकार ने रखा. सड़क, बिजली, स्वास्थ्य 108, 102 नम्बर की एम्बुलेंस, समाजवादी पेन्शन, समाजवादी किसान बीमा योजना आदि अनेक उदाहरण हैं. श्री सिंह के साथ भ्रमण करने वालों में बुआ सिंह, उमेश सिंह, प्रतीक सिंह, धुव सिंह, राजेश्वर सिंह आदि शामिल रहे.