


दुबहड़(बलिया)। क्षेत्र के घोड़हरा गाँव के प्रधान नफीस अख्तर की छोटी बहन सूफिया परवीन के टाउन पॉलिटेक्निक कॉलेज बलिया में सिविल इंजीनियरिंग की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर क्षेत्र के कई लोगों ने बधाई दी है, तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
ज्ञात हो कि घोड़हरा गाँव के प्रधान नफीस अख्तर की छोटी बहन सुफिया परवीन शुरू से ही कुशाग्र बुद्धि और पठन-पाठन में मन लगाने वाली छात्रा ह. बधाई देने वालों में अरुण सिंह विमल पाठक घनश्याम पांडे शमीम अंसारी बलदेव जी गुप्ता पिंटू मिश्रा बीपी मिश्रा अमर गिरी सुनील सिंह गुड्डू पांडे अखिलेश पांडे आदि है.
