
30 हजार नकदी सहित अन्य सामान चोरी
सुखपुरा(बलिया)। थाना क्षेत्र के भलुही गांव का एक युवक ट्रेन में जहरखुरानी का शिकार हो गया. उसके 30 हजार रूपये नगद, कपड़े और अन्य सामान गायब हो गए.
सोनीपत हरियाणा में काम कर रहा युवक रामचंद्र राम पुत्र प्रधान राम सोमवार को अपने घर के लिए दिल्ली से किसी ट्रेन से चला. सोमवार की रात जब वह खा पी कर सोने की तैयारी कर रहा था तभी जहरखुरानी गिरोह के किसी सदस्य ने उसके नाक के सामने एक रुमाल झटक दिया. जिसके थोड़ी देर बाद वह सो गया. फिर इत्मीनान से गिरोह के सदस्यों ने उसकी जेब में रखा 30 हजार रूपये और उसका बैग लेकर कहीं उतर गये. राम चंद्र को घटना की जानकारी बलिया आने के बाद उस समय लगी जब किसी ने उसे नींद से जगाकर ट्रेन के बलिया पहुंचने की जानकारी दी. बलिया से वह किसी तरह घर आया और अपने परिजनों से अपनी आप बीती बताई. बैग में उसके कपड़ों के अलावे आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, मोबाइल फोन और उसका हाई स्कूल का प्रमाण पत्र भी था जो गायब हो गये.