सोनम, ललिता, सपना, निकिता, अंशु व हर्षिता हुईं अव्वल

दुबहर (बलिया)। शहीद मंगल पांडेय राजकीय महाविद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ. आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता के गोला प्रक्षेपण में सोनम पांडेय बीए तृतीय वर्ष, भाला प्रक्षेपण में ललिता बीए तृतीय वर्ष, डिस्कस थ्रो में सपना सिंह बीए तृतीय वर्ष, कैरम में निकिता सिंह बीए द्वितीय वर्ष, शतरंज में अंशु पाठक बीकॉम द्वितीय वर्ष एवं सौ मीटर में हर्षिता पाठक बीए तृतीय वर्ष, प्रथम स्थान पर रही.

अंतिम दिन बुधवार का मुख्य आकर्षण कबड्डी, खो खो की प्रतियोगिता हुईं. कबड्डी में ट्विंकल की ‘बी’ टीम ने मनसा की ‘ए’ टीम को एक अंक से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. खो खो प्रतियोगिता के फाइनल मैच में ‘बी’ टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर खिताब को अपने नाम कर किया. इस अवसर पर क्रीड़ा प्रभारी  सत्येंद्र कुमार, डॉ. दिनेश कुमार शर्मा, डॉ. संजय कुमार पांडेय,  डॉ. प्रदीप कुमार यादव, डॉ. विवेक सिंह, डॉ. शिवेंद्र नाथ दूबे, वंदना, सुरेश कुमार, अभिषेक कुमार, भोला शंकर पाठक एवं हरिशंकर पाठक आदि उपस्थित रहे. अंत में क्रीड़ा प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु प्रभारी प्राचार्य डॉ. चंदन साहू ने सबका आभार व्यक्त किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’