सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के बंसीबाजार चट्टी से सोमवार को सब्जी बेचकर घर जा रहे मां व बेटा को बाइक ने धक्का मार दिया. जिससे सड़क पर गिर कर दोनों घायल हो गए. इलाज हेतु बेटा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बघुड़ी गांव निवासी लाची देवी (36) पत्नी देवेंद्र तुरहा अपने पुत्र प्रदीप के साथ सोमवार को बंसीबजार चट्टी पर सब्जी बेचने आई थी. सब्जी बेचकर देर शाम दोनों ठेला पर बचा सामान लाद कर घर जाने लगे. चट्टी से अभी वह कुछ ही दूर गए थे कि पीछे से आ रही बाईक ने ठेला में धक्का मार दिया. जिससे दोनों घायल हो गए. दुर्घटना के बाद चालक बाईक लेकर भाग गया. जबकि मौके पर इकट्ठा लोगों ने प्रदीप व उसकी मां को इलाज हेतु सीएचसी सिकंदरपुर भिजवाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने प्रदीप को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.