सुखपुरा (बलिया)। भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा परिसर में मंगलवार को एक खाताधारक के झोले से उचक्कों ने 21 हजार रुपये उड़ा दिए.
थाना क्षेत्र के केसरीपुर ग्राम निवासी पत्रिका चौहान बैंक से 26 हजार रुपये निकाले थे. रुपये झोले में रख वह केवाईसी कराने के लिए बैंक परिसर में ही रुका रहा. लगभग ढाई बजे जब वह झोला लेकर बाहर आया तो तो उसे रुपये गायब होने का एहसास हुआ. झोले को ब्लेड से काटकर रुपये निकाल लिये गये थे. इसकी सूचना उसने शाखा प्रबंधक व बैंक में सुरक्षा लगे पुलिसकर्मियों को दी. शाखा प्रबंधक का कहना है कि बैंक बंद होने के बाद सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
#SBI #Sukhpura #Ballia